जानें बिजली संकट को कैसे मात देकर इस शहर ने पेश की मिसाल
भारत का पहला नगर जहां शत-प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा से चमचमाते है घर
गुजरात के समीप अरब सागर में स्थित एक छोटे से द्वीप ने बिजली की कमी से जूझ रहे राज्यों के लिए मिसाल पेश की है. दीव स्मार्ट सिटी भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है जो दिन के समय शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होता है. पिछले वर्ष तक दीव अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 73 प्रतिशत गुजरात से आयात करता था.
कैसे हुआ संभव-
-50 एकड़ के पथरीले बंजर भूमि पर 9 मेगावाट शक्ति की सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना की
-79 सरकारी भवनों पर सौर पैनल लगाए, जिससे 1.3 मेगावाट विद्युत पैदा हुई
- सौर क्षमता बढ़ाने के लिए नागरिकों को छत पर 1-5 किलोवाट की क्षमता वाले सौर पैनल लगाने पर 10,000-50,000 रूपये की सब्सिडी देने का प्रस्ताव दिया
-कम लागत वाले सौर ऊर्जा के कारण बिजली की घरेलू दरों में 15 प्रतिशत की कटौती
- प्रत्येक वर्ष 13,000 टन कार्बन उत्सर्जन की बचत की.
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है दीव
अरब सागर में एक द्वीप के रूप में बसा दीव एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो गुजरात के एक छोर पर स्थित है. महज 112 वर्ग किमी कुल क्षेत्रफल में फैले केन्द्र शासित यह द्वीप प्राकृतिक सुंदरता, विविध संस्कृतियों का मेल व सुंदर समुद्र तटों ने इन्हें असीम ख़ूबसूरती से नवाजा है. इनकी प्राकृतिक सुंदरता, विविध संस्कृतियों का मेल व सुंदर समुद्र तटों ने इन्हें अपार ख़ूबसूरती दी है. 2001 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 1,58,204 है.