Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार के निधन पर शिवराज व कमल नाथ ने शोक जताया

फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने दुख व्यक्त करते हुए हिंदी सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

भोपाल, 7 जुलाई : फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार (Shivraj Singh Chouhan) के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने दुख व्यक्त करते हुए हिंदी सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "दिलीप कुमार के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया. वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे. मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि!"

उन्होंने आगे कहा, "दिलीप साहब की अंदाज, नया दौर, मधुमती, मुगले आजम, विधाता, सौदागर, कर्मा जैसी अनेक फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया.वे अपने आप में अभिनय की एक सम्पूर्ण संस्था थे, जिनसे आज के कलाकार अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं. सिनेमा जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया न जा सकेगा." यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- दिलीप साहब हमेशा भारत के दिल में रहेंगे

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपनी शोक संवदेना में कहा ै, "हिन्दी सिनेमा के युग पुरुष, अपने अभिनय से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से हिन्दी फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति."

Share Now

\