Fact Check: क्या अखिलेश यादव के समर्थकों ने कराई थी महाकुंभ में भगदड़? यहां जानें वायरल VIDEO का पूरा सच
Photo- X/@MrSinha_

Fact Check: प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान 29 जनवरी को मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब ब्रह्म मुहूर्त में घाट पर श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन बैरिकेड्स टूटने और कुछ श्रद्धालुओं के लेटे होने के कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे सुनाई दे रहे थे. दावा किया गया कि यह वीडियो 29 जनवरी के भगदड़ के बाद का है और इसने ही हादसे को जन्म दिया.

हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ की जांच में यह वीडियो 27 जनवरी का निकला, यानी यह वीडियो भगदड़ से दो दिन पहले शूट किया गया था. इस प्रकार यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो और घटना के बीच कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढें: Fact Check: वित्त मंत्रालय पीएम मुद्रा योजना के तहत 2100 रुपये के भुगतान पर 5 लाख रुपये का लोन दे रहा है? वायरल पोस्ट का PIB ने किया पर्दाफाश

क्या अखिलेश यादव के समर्थकों ने कराई थी महाकुंभ में भगदड़?

भगदड़ में 30 लोगों की मौत

बता दें, इस हादसे में 30 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. डीआईजी, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने बताया कि 29 जनवरी को अखाड़ा क्षेत्र में कई श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार करते हुए घाट पर ही लेटे हुए थे. तभी कई दूसरे श्रद्धालु वहां पहुंच गए. वो देख नहीं पाए कि नीचे कौन लेटे हैं. इस तरह ये दुर्घटना हो गई.

CM योगी ने जांच के दिए आदेश

कुंभ मेला में मची भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी और इसकी वजहों का पता लगाया जाएगा.