Joshimath Crisis: धामी सरकार का बड़ा ऐलान, बिजली-पानी बिल माफ, खाने-रहने को मिलेंगे पैसे, जानें कहां बसेगा नया जोशीमठ

उत्तराखंड सरकार ने नए जोशीमठ को बसाने के लिए चिन्हित भूखंडों में से चार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

joshimath Sinking: उत्तराखंड में जोशीमठ से विस्थापित लोगों को सरकार वास्तविक किराया देगी. हालांकि यह किराया साढ़े नौ सौ रुपये से अधिक नहीं होगा. धामी कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड सरकार ने नए जोशीमठ को बसाने के लिए चिन्हित भूखंडों में से चार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इनमें से किसी भी एक भूखंड पर नए शहर को बसाया जाएगा. पुराने जोशीमठ के विस्थापितों को यहां जमीन आवंटित की जाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. Joshimath Sinking: जोशीमठ में होटल माउंट व्यू और मलारी इन को गिराने का काम जारी

आपदा पीड़ितों के पुर्नवासन के लिए इनमें से किसी भी एक स्थान पर आधुनिक टाउनशिप बसाया जाएगा. विस्थापितों को किराए पर घर लेकर अस्थाई तौर पर रहने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सरकार ने पहले 4000 रुपये महीने की राशि तय की थी, इसे बढ़ाकर अब 5000 रुपये कर दिया गया है.

माफ होगा 6 महीने का बिजली बिल

धामी कैबिनेट के मुताबिक प्रभावित लोगों को बिजली पानी के बिल में राहत दी जाएगी. उनके नवंबर से ही अगले 06 महीने तक के लिए यह बिल माफ किए जाएंगे. इसी प्रकार प्रभावित परिवारों के बैंक लोन के बारे में भी जानकारी जुटाएगी. नई व्यवस्था के मुताबिक विस्थापितों को या वास्तविक रेंट का भुगतान किया जाएगा. हालांकि यह राशि 950 रुपए प्रतिदिन से अधिक नहीं हो सकती है. इसी प्रकार 450 रुपए खाने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन तय किया गया है. विस्थापित परिवारों परिवार के दो व्यक्ति को मनरेगा में काम दिया जाएगा. वहीं पशुओं के लिए 15 हजार रुपये विस्थापन और 80 रुपए प्रतिदिन चारे के लिए दिया जाएगा.

Share Now

\