LOC पर टेंशन खत्म? भारत-पाक के बीच हुई DGMO लेवल की वार्ता, बॉर्डर पर शांति बहाली के लिए बनी सहमति

एलओसी (Line of Control) पर हालात सुधारने के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (Director Generals of Military Operations) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई है. इस दौरान दोनों देशों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बहाली के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही दोनों देशों ने समझौते का कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई है.

LOC पर टेंशन खत्म? भारत-पाक के बीच हुई DGMO लेवल की वार्ता, बॉर्डर पर शांति बहाली के लिए बनी सहमति
अटारी बॉर्डर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: एलओसी (Line of Control) पर हालात सुधारने के लिए भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के डीजीएमओ (Director Generals of Military Operations) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई है. इस दौरान दोनों देशों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बहाली के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही दोनों देशों ने समझौते का कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई है. माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद अब एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire Violation) के मामलों में बड़ी कमी आएगी. भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों से निराधार दुष्प्रचार करने पर पाकिस्तान की निन्दा की

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने हॉटलाइन संपर्क के स्थापित तंत्र के बारे में विचार-विमर्श किया. दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में एक खुले, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्थिति की समीक्षा की. दोनों देशों की सीमाओं के साथ-साथ पारस्परिक रूप से लाभदायक और स्थायी शांति अर्जित करने के हित में दोनों डीजीएमओ एक-दूसरे के उन प्रमुख मुद्दों और चिंताओं के बारे में चर्चा करने पर सहमत हुए जिनमें शांति को भंग करने और हिंसा को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति है.

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने सभी अनुबंधों और समझौतों का कड़ाई से पालन करने और 24/25 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि से नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में युद्धविराम का पालन करने पर सहमति व्यक्त की. दोनों पक्षों ने यह दोहराया कि हार्डलाइन संपर्क के मौजूदा तंत्र और सीमा पर फ्लैग बैठकों का किसी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी का समाधान करने में उपयोग किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ केवल कश्मीर का ‘विवाद’ है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विवाद केवल कश्मीर को लेकर है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है.’’

इस महीने की शुरुआत में भारत ने कहा था कि वह आतंक, हिंसा और अस्थिरता मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य बनाना चाहता है. खान ने कहा, ‘‘जैसे ही मैं सत्ता में आया, मैंने अपने पड़ोसी भारत से संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वार्ता के जरिए दोनों देशों के मतभेद सुलझाए जा सकते हैं.’’ भारत ने कहा है कि आतंक और अस्थिरता मुक्त माहौल तैयार करना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है.


संबंधित खबरें

Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान से हराकर भी बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा; यहां देखें PAK बनाम BAN मैच का पूरा हाइलाइट्स

Pakistan Beat Bangladesh 3rd T20I Match 2025 Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रनों से शिकस्त, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें PAK बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 179 रनों का लक्ष्य, साहिबजादा फरहान ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ढाका में बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\