पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष का कैंसर से निधन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष सुकुमार हंसदा का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कैंसर के कारण निधन हो गया.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी (file photo)

 

कोलकाता, 29 अक्टूबर: पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष सुकुमार हंसदा का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कैंसर के कारण निधन हो गया. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 63 साल के थे. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि हंसदा के इस साल के शुरू में प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला और पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी जयप्रकाश मजूमदार पर हमला, लात मारकर झाड़ियों में फेंका, वीडियो हुआ वायरल.

हंसदा झाड़ग्राम से दो बार के विधायक और पूर्व पश्चिमांचल उन्नयन मंत्री थे. बनर्जी ने बताया कि उन्हें पहले शहर के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन पहले निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\