Disha Salian's Death Case: दिशा सालियान मौत मामले में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी जांच के आदेश दिए

महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को दिशा सालियान की मौत के मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. सालियान की मौत के मामले की एसआईटी जांच करेगी.

Disha Salian's Death Case: दिशा सालियान मौत मामले में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी जांच के आदेश दिए
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: Twitter)

SIT To Probe Into Disha Salian Death: महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को दिशा सालियान की मौत के मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. सालियान की मौत के मामले की एसआईटी जांच करेगी. अगर किसी के पास इस मामले में कोई सबूत है, तो वे इसे पुलिस को दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सालियान मामले की कभी भी सीबीआई द्वारा जांच नहीं की गई थी. फडणवीस ने कहा कि केवल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई द्वारा जांच की गई थी जिसमें एक कथित 'क्लोजर रिपोर्ट' थी, लेकिन सालियान मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी. भाजपा विधायक नितेश राणे और बीएसएस के विधायक भरत गोगावले द्वारा विधानसभा में सालियान की मौत का मुद्दा उठाए जाने और मामले की सीबीआई जांच की मांग के बाद डिप्टी सीएम ने मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. वहीं विपक्ष के नेता अजित पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया स्टार पूजा चव्हाण की मौत की जांच की मांग की, जिसमें बीएसएस नेता संजय राठौड़ का नाम फरवरी 2021 में सामने आया था.

नितेश राणे और निर्दलीय विधायक रवि राणा ने भी आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग की है. राणे ने दावा किया कि सलियन मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए. यह अभी भी मुंबई पुलिस के पास है और सीबीआई द्वारा अभी तक इसकी जांच नहीं की गई है. अंतिम ऑटोप्सी रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है और एक बुक के कई पेज बरामद नहीं हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सलियन इमारत से कैसे गिरी और उन्होंने आदित्य के नार्को-टेस्ट की मांग दोहराई.  यह भी पढ़े: Tihar Prisons DG Suspension: तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया

गौरतलब है कि 8 जून 2020 को सलियन की एक इमारत की 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. सालियन की मौत के एक हफ्ते बाद, सुशांत राजपूत भी 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में लटके पाए गए थे और सीबीआई की अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि, सालियान परिवार ने कहा है कि वह मुंबई पुलिस की जांच से पूरी तरह संतुष्ट है और उन्हें अपनी बेटी की मौत में किसी साजिश का संदेह नहीं है.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

मुंबई में 'खराब खाने' को लेकर हुई हाथापाई; शिव सेना विधायक संजय गायकवाड़ के थप्पड़ कांड के बाद FDA की कार्रवाई शुरू; Video वायरल

एक्शन में CM फड़नवीस: कल हुआ था मराठी भाषा के लिए आंदोलन, आज मीरा-भायंदर का कमिश्नर बदल दिया

Pune News: पुणे में अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई का विरोध, फेरीवालों ने नगर निगम कर्मचारियों पर बोला हमला; देखें VIDEO

\