UP के देवरिया में नशे धुत होकर बारात गया था युवक, गांव के लोगों ने चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक को शराब पीकर बरात जाना भारी पड़ा है. युवक नशे में धूत होकर युवक बारात जा रहा था. लेकिन वह बीच में रास्ता भटक गया. गांव में घुमते-घुमते वह पता पूछने के लिए किसी का दरवाजा खटखटाया. लेकिन उसे चोर समझकर लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक को शराब पीकर बरात जाना भारी पड़ा है. युवक नशे में धूत होकर युवक बारात जा रहा था. लेकिन वह बीच में रास्ता भटक गया. गांव में घुमते-घुमते वह पता पूछने के लिए किसी का दरवाजा खटखटाया. लेकिन लोगों को लगा कि वह चोर हैं. फिर क्या था लोगों ने उसे चोर समझकर एक खंभे से बांधकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में लोग उसे रात के अंधेरे में उसे एक खंभे से बांधे हुए हैं और उसे पीट रहे हैं.
मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तरकुलवा के पथरदेवा नगर पंचायत कस्बे सिनेमा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गोरखपुर से एक बारात आई हुई थी. युवक इसी बारात में बारातियों के साथ आया हुआ था. इसी बीच युवक रात को नशे की हालत में बारात से रास्ता भटक कर बगल के गांव में चला गया. जहां उसने एक घर का गेट जोर जोर से खटखटाने लगा. गेट खोलने के बाद अंजान युवक को देखने के बाद वह चोर चोर चिलाने लगा. इस शोर को सुनकर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद युवक को पकड़कर बिजली के खम्भे में रस्सी से हाथ पैर बांध कर पीटने लगे. यह भी पढ़े: Video: इंदौर में शराब के नशे धुत होकर दो लड़कियों ने सड़क पर किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशे धुत होकर बारात जाना युवक को पड़ा भारी:
पुलिस ने बताया कि जिस गांव में युवक की पिटाई हुई है. उस गांव में हाल के दिनों में चोरियां हुई हैं. इसी शक में लोगों को लगा कि वह युवक चोर है. चोरी के शव में ही युवक लोगों ने पिटाई की. पुलिस ने बताया कि पिटाई से युवक को काफी चोट आई हैं. फिलहाल युवक को पुलिस में हिरासत में लेने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद उसे पुलिस ने रिहा किया.