Delhi Air Pollution Increased: फिर खराब हुई दिल्ली की आबोहवा, गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग बनी वजह

Delhi Air Pollution Increased: देश की राजधानी द‍िल्‍ली और एनसीआर की हवा हर दिन खराब होती जा रही है. यहां एयर क्‍वाल‍िट‍ी इंडेक्‍स (AQI) खराब कैटेगरी में पहुंच गया है. आज दोपहर 2 बजे तक AQI 208 र‍िकॉर्ड क‍िया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण न‍ियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, प‍िछले एक सप्‍ताह से द‍िल्‍ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 यानी धूलकण की मात्रा ज्‍यादा बढ़ी है.

परेशानी की बात यह है क‍ि हर घंटे में इसके स्‍तर में तेजी से बढ़ोतरी  दर्ज की जा रही है. इससे फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Shocker: दिल्ली में इंसानियत फिर हुई शर्मसार, इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या

जानकारों का मानना है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में लगी आग ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को बढ़ाने का काम कि‍या है. दरअसल, रव‍िवार शाम साढ़े 4 बजे के आग लगने से पहले द‍िल्‍ली का AQI 141 था. 22 अप्रैल की मध्‍यरात्रि 12 बजे यह 142.8 र‍िकॉर्ड क‍िया गया था, लेकिन यह बढ़कर 149.3 हो गया था. तब से लगातार इसमें बढ़ोतरी जारी है.