नई दिल्ली, 21 नवंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा दिन ब दिन जहरीली होती जा रही है. प्रदेश वासियों को लगातार मध्यम दर्जे के वायु प्रदूषण से गुजरना पड़ रहा है. बीते दिनों राजधानी में 99 से कम स्तर तक आ चूकी वायु गुणवत्ता सूचकांक आज एक बार फिर 300 के पार जा चूकी है. बीते शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण में वृद्धि देखी गई. वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में मापी गई है.
इससे पहले बीते शुक्रवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की गयी थी. हालांकि इस दौरान केंद्र सरकार की एजेंसियों का कहना था कि हवा चलने की गति अनुकूल होने के कारण इसमें कुछ सुधार की संभावना है. शहर में पिछले 24 घंटों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया. गुरुवार को यह 283 था जबकि बुधवार एवं मंगलवार को यह क्रमश: 211 एवं 171 दर्ज किया गया था.
Delhi's air quality in the 'very poor' category as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR-India) pic.twitter.com/jIVbiERlhm
— ANI (@ANI) November 21, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पंजाब, हरियाणा में पारा सामान्य से नीचे, दिल्ली में 14 साल में सबसे सर्द नवंबर
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता को बेहतर, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब एवं 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. सफर का कहना है कि तेज हवा चलने से अगले दो दिन में वायु गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है.