दिल्ली: सूटकेस में मिला महिला का शव, हाथ पर बना है 'मोहित' नाम का टैटू

पुलिस ने कोंडली नाम के नहर के पास से एक एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. जिसके दाहिने हाथ पर हिन्दी में ‘मोहित’ नाम का टैटू बना हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली (Delhi) में महिलाओं के साथ रेप, हत्या, छेड़खानी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके (Ashok Nagar) इलाके से है. जहां पर पुलिस ने कोंडली नाम के नहर के पास से एक एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. जिसके दाहिने हाथ पर हिन्दी में ‘मोहित’ नाम का टैटू बना हुआ है. पुलिस महिला का शव बरामद करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस सूटकेस के बारे में किसी ने  पूर्वी दिल्ली पुलिस को फोन करके बताया कि कोंडली नहर के पास एक सूटकेस पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सूटकेस खोलने के बाद देखा गया कि उसमें के मृत अवस्था में एक महिला है. उसके दाहिने हाथ पर हिन्दी में ‘मोहित’ लिखा हुआ एक टैटू है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है कि महिला का क्या नाम है और वह कहां की रहने वाली हैं

Share Now

\