दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी इलाके में रहने वाली एक महिल (Woman) के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया हैं. महिला का आरोप है कि गुरुवार को तीन लोग उसके घर में जबरदस्ती घुसने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर बारी-बारी से सभी ने रेप किया. इस बीच महिला ने विरोध भी करना चाही लेकिन हैवानों ने उसका एक भी नहीं सुनी. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. हैरानी की बात है कि हैवानों ने घर से जाते समय घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगाते गए थे. ताकि वह उनके जाते समय चिल्ला ना सके और ना बाहर ही जा सके. हालांकि महिला ने वारदात के बाद इसकी सूचना अपने फोन से पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर उसे बाहर निकाला.
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार दानिश नाम का शख्स उसे पिछले कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर उसका रेप करता रहा था. जिसकी शिकायत उसने 29 अक्टूबर को दर्ज करवाई थी. इसके बाद दानिश ने उसके ऊपर केस वापस लेने का दबाव डाल रहा था. लेकिन वह नहीं मानी तो वह गुरुवार को घर के काम से कहीं बाहर गई हुई थी. वह घर लौट ही रही थी उसका पीछा करते हुए जब वह पाने घर पहुंची तो तीन लोग उसके घर में उसे धक्का देकर घुस आये. जिसके बाद घर का दरवाजा बंद करके उसके साथ गैंगरेप किया. यह भी पढ़े: UP Shocker: हाथरस में 16 वर्षीय दलित लड़की का 3 लोगों ने अपहरण कर किया गैंगरेप
पीड़िता के अनुसार वह रेप का विरोध ना कर सके हैवानों ने उसका हाथ पैर बांधने के बाद उसके मुंड में कपड़ा ठूस दिया, ताकि वह आवाज ना कर सके. इन तीनों आरोपियों ने वारदात के समय दानिश को फोन भी किया. ये वही शख्स था, जिसके खिलाफ महिला ने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी.
आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद घर का बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गए. उनके जाने के बाद महिला ने किसी तरफ से रस्सी से बंधे हाथ पैर खोलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को अपने फोन से दी. महिला के अनुसार जब पुलिस वहां पहुंची, तो उसे बाहर से ताला लगा मिला. जिसे तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर घुसे. पुलिस को महिला बिना कपड़ों के मिली. जिसके हाथ और पैर में रस्सी थी.
महिला को घर से बाहर निकालने के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल करवाया गया. वहीं पुलिस ने गैंगरेप संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस महिला के शिकायत के आधार पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.