दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से लोगो को मिली बड़ी राहत, मौसम हुआ सुहाना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर (NDR) में शुक्रवार सुबह उमस भरी रही, लेकिन दोपहर में कुछ जगहों पर हुई हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बताना चाहते है कि बारिश के बाद धूप से दिल्लीवालों को ज्यादा राहत नहीं मिली, लेकिन तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई है. राजधानी में शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया.गौर हो कि बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने दोपहर बाद या शाम से पहले तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया था. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यह भी पढ़े-अलर्ट! 22 राज्यों के इन इलाकों में हो सकती भारी बारिश

गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. राष्ट्रीय राजधानी में गुरूवार को मौसम सामान्य रहा और धूप खिली. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दूसरी तरफ विभान ने शुक्रवार शाम और रात में बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना व्यक्त की है.

गौरतलब है कि भारत के उत्तर पश्चिमी इलाकों में मानसून की वापसी का समय 1 सितंबर से ही शुरू हो जाता है. राजस्थान (Rajasthan) से शुरुआत के बाद दिल्ली आते-आते यह तारीख 15 सितंबर हो जाती है. मानसून वापसी के सभी संकेतों के बाद भी मौसम वैज्ञानिकों ने बंगाल की खाड़ी में चल रही उथल पुथल के मद्देनजर इसकी तारीख आगे बढ़ा दी थी. मौजूदा समय में इसी बारिश को मॉनसून की आखिरी बारिश के तौर पर देखा जा रहा है.