Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री, एक्यूआई 'खराब'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली थी. आईएमडी के मुताबिक, तीन एमएम बारिश दर्ज की गई.
नई दिल्ली, 20 फरवरी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली थी. आईएमडी के मुताबिक, तीन एमएम बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि दिन के दौरान "आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना" रहेगी. इस बीच कई इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Fraud Case: छूट पर फोन व कार दिलाने का झांसा देकर 65.73 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार लोगों पर मामला दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार क्षेत्र में, सुबह 9 बजे, पीएम 2.5 का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में 304 से अधिक दर्ज किया गया और पीएम 10 148 या 'मध्यम' तक पहुंच गया, जबकि सीओ 104 भी 'मध्यम स्तर' पर था.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे (टी3) पर पीएम 2.5 का स्तर 263 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में गिना जाता है और पीएम 10 का स्तर 142 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. द्वारका सेक्टर 8 में पीएम 2.5 का स्तर 303 और पीएम 10 का स्तर 153 रहा.