दिल्ली हिंसा में बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस का जला घर, फिर से निर्माण के लिए BSF ने दिए 10 लाख रुपये का चेक

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को अपने जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा.अनीस का घर बीते सप्ताह दिल्ली हिंसा में जलकर खाक हो गया था.

बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को अपने जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. अनीस का घर बीते सप्ताह दिल्ली हिंसा में जलकर खाक हो गया था. अनीस को बीएसएफ के महानिदेशक डी.के.उपाध्याय ने यहां मुख्यालय में चेक सौंपा. अनीस, ओडिशा में तैनात हैं। वह रविवार को दिल्ली पहुंचे. बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शनिवार को अनीस के घर का दौरा किया. अनीस के घर के आग में खाक होने की खबर आईएएनएस ने सबसे पहले गुरुवार को दी। राठौर ने परिवार को फिर से घर बनाने में मदद का भरोसा दिया था.

आईएएनएस ने अनीस के चाचा मोहम्मद अहमद का गुरुवार को साक्षात्कार किया था. यह साक्षात्कार स्थिति सामान्य होने के एक दिन बाद किया गया.  अनीस का परिवार बिहार के मुंगेर जिले से है और चार दशक पहले वह राष्ट्रीय राजधानी में बस गया. राठौर ने अनीस के खजुरी खास इलाके के घर का दौरा किया, जहां नौ अन्य घरों में भी भीड़ ने मंगलवार को आग लगा दी थी. यह भी पढ़े: Delhi Violence: दंगों में जले BSF कांस्टेबल मोहम्मद अनीस का घर फिर से बनवाएगी सीमा सुरक्षा बल

आईएएनएस से बातचीत में राठौर ने कहा, "हम पूरी तरह से घर की मरम्मत कराएंगे और उसे वित्तीय मदद देंगे। हम उसकी दिल्ली में तैनाती करेंगे, जिससे उसको आसानी हो.हम उसकी राज्य सरकार से भी वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करेंगे. अनीस के पिता मोहम्मद मुनीस ने परिवार के सदस्यों द्वारा अधजली चीजों को एकत्र किए जाने के दौरान आईएएनएस द्वारा स्टोरी कवर करने के लिए आभार जताया.

Share Now

\