गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में दर्दनाक हादसा, भजनपुरा में इमारत ढहने से 3 छात्र और 1 शिक्षक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. जहां भजनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर है. जिसके मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली के भजनपुरा में इमारत ढही (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. जहां भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से मलबे में दबकर 3 बच्चों और 1 शिक्षक की मौत होने की सूचना है. हादसे के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. अब तक इमारत के ढहने का कारण पता नहीं चल पाया है. इमारत के गिरते ही घटनास्थल अफरातफरी मच गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार दोपहर भजनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई. बताया जा रहा है कि इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था. जिस वजह से मलबे में दर्जनभर से अधिक छात्र दब गए. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने मलबे से निकाले गए 13 लोगों में से चार की मौत की पुष्टी की है.

यह भी पढ़े- दिल्ली: नरायणा में स्कूल बस और कलस्टर बस में टक्कर, 6 छात्र घायल

घटनास्थल की तस्वीर-

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की सात गाड़ियां भेजी गई है. वहीं पुलिस और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर रवाना किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली. इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के प्रमुख ने बताया कि कम से कम 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे घटनास्थल का दौरा-

उल्लेखनीय है कि बीते साल सितंबर महीने में राष्ट्रीय राजधानी में एक आवासीय इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. तब राहतकार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली पुलिस की टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को बुलाना पड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\