दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 2 बच्चों की मौत
दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में पांच-मंजिला इमारत में आग लगी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है.
दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में पांच-मंजिला इमारत में आग लगी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग लगने के बाद से आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
बता दें कि इसके पहले रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट आग लग गई. अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए अच्छी बात थी कि आग लगने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
गौरतलब हो कि पिछले महीने दिल्ली के करोलबाग स्थित एक चार मंजिला होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जो अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. वहीं मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था. इस हादसे में 35 लोग घायल भी हुए थे.