दिल्ली में ठक- ठक गैंग का आतंक, चंद रुपये के लालच देकर उड़ा देते है लाखों रूपये, देंखे Video
ऐसे ही ठगी का शिकार हुआ है कानपुर का एक परिवार. जो शादी के लिए दिल्ली जेवर खरीदने आया था. गाड़ी में बैठे ड्राईवर को ठगों ने चकमा देकर उसके गाड़ी के डिग्गी से चालीस लाख रुपया उड़ा कर फरार हो गए.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठक- ठक गैंग का एक गिरोह फैला हुआ है. जो आपके नजर हटते ही आपके गाड़ी से लाखों रुपये उड़ा ले जाएंगे और आप समझ ही नहीं पाएंगे कि आपके आखों के सामने यह सब कैसे हो गया. ऐसा ही ठगी का शिकार हुआ है कानपुर का रहने वाला एक परिवार. जो शादी के लिए दिल्ली जेवरात खरीदने आया था. गाड़ी में बैठे ड्राईवर को ठगों ने ऐसा चकमा दिया की वह कुछ समझ पाता कि ठगों ने गाड़ी के डिग्गी में रखे चालीस लाख रुपया लेकर फरार हो गए.
आप इस विडियो में देख सकते है कि एक गाड़ी पार्किंग में खड़ी है. कार में ड्राईवर भी बैठा है और वहां पर ठगों का एक गिरोह घूम रहा है. उन ठगों में से एक ठग गाड़ी के ड्राईवर के पास आता है. जहां पर वह पहले एक दस रुपये का नोट गिरा देता है. इसके बाद वह ड्राईवर को कहता है कि नीचे उसका दस रूपया गिर गया है. कार का ड्राईवर उस पैसे को गाड़ी से उतर पर लेने लगता है. इस बीच दूसरा ठग पीछे से डिग्गी खोलकर बैग से भरे चालीस लाख रूपया लेकर फरार हो जाता है.
इस घटना के बाद ठगी के शिकार परिवार स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसके बारे में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित द्वारा इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. जांच में पुलिस के हाथ सीसीटीवी के द्वारा जो फुटेज हाथ लगा है. उसके आधार पर पुलिस ठगों के तलाश में लगी हुई है.