दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर फिर हुआ एक और हादसा, बाइकसवार की मौत
नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर हुए एक हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत के एक दिन बाद शानिवार को बाइक फिसलने और डिवाइडर से टकराने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई......
नई दिल्ली: नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) पर हुए एक हादसे में दो मेडिकल छात्रों (Medical Student) की मौत के एक दिन बाद शानिवार को बाइक फिसलने और डिवाइडर (Divider) से टकराने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान शंकर (Shankar) (24) के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Gaziabad) का रहने वाला है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ए. के. ठाकुर (A.K.Thakur) ने कहा, "शंकर अपने चचेरे भाई दीपक (Deepak) (17) के साथ मोटरसाइकिल पर था. वे नांगलोई (Nangloi)से पूर्वोत्तर दिल्ली की ओर जा रहे थे."
यह भी पढ़ें: दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा, सेल्फी के चक्कर में दो बाइक सवारों की निचे गिरने से मौत
उन्होंने बताया कि दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे. डीसीपी ने कहा, "बाइक फिसल गई जिसके बाद शंकर का हेलमेट गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से जा टकराया." दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शंकर को मृत घोषित कर दिया. दीपक के घुटनों में चोट आई है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ब्रिज के डिवाइडर से टकराने और यमुना नदी में गिरने से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई थी.