Durgapur Medical Student Rape Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal Rape Case) के बर्धमान जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां ओडिशा की एक मेडिकल कॉलेज छात्रा के साथ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Bardhaman district Gang Rape Case) किया. यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई, जब सेकेंड ईयर की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ रात के खाने के लिए बाहर गई थी.
पुलिस (West Bengal Police) ने छात्रा के परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पीड़िता का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढें: Delhi: 28 अवैध प्रवासी पकड़े गए, पश्चिम बंगाल की खुलना सीमा से हुए थे देश में दाखिल
पीड़िता के माता-पिता ने क्या बताया?
पीड़िता के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए एक अच्छे कॉलेज में भेजा था. उनकी बेटी से साथ अपराध रात करीब 10 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलने पर वे सुबह दुर्गापुर पहुंचे और तुरंत पुलिस स्टेशन (Durgapur Police Station) में शिकायत दर्ज कराई.
सभी संभावित सुराग जुटाए जा रहे
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, सभी संभावित सुराग जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है. अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़िता को सुरक्षा और उचित उपचार प्रदान किया जा रहा है.
महिला सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों में चिंता पैदा कर दी है और कॉलेज परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.













QuickLY