Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली में पालघर की महिला की हत्या को BJP ने 'लव-जिहाद' बताया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पालघर की 27 वर्षीय महिला श्रद्धा वाकर के लिए न्याय की मांग की. भाजपा नेता राम कदम ने इसे 'लव-जिहाद' का मामला बताया और पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

Shraddha Murder Case (Photo: ANI)

मुंबई, 15 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पालघर की 27 वर्षीय महिला श्रद्धा वाकर के लिए न्याय की मांग की. भाजपा नेता राम कदम ने इसे 'लव-जिहाद' का मामला बताया और पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं और पीड़िता के पक्ष में नारेबाजी की. साथ ही आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था आफताब और श्रद्धा 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जब परिवार वालों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया तो श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और पालघर के नायगांव शहर में पूनावाला के साथ रहने लगी. अप्रैल में दोनों दिल्ली में आ गए, जहां श्रद्धा ने पूनावाला पर शादी करने का दवाब बनाना शुरु कर दिया. जिसके चलते उनके संबंधों में खटास आ गई. यह भी पढ़ें : Bihar Shocker: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

पालघर और दिल्ली पुलिस के अनुसार, आफताब ने परेशान होकर गला घोंटकर श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया. फिर उन्हें फ्रीजर में प्लास्टिक की थैलियों में भरकर रख दिया. अगले 18 दिनों तक वह चुपचाप उन थैलियों को अलग-अलग जगह फेंककर आया. पूरी जांच तब शुरू हुई जब पीड़िता के बचपन के दोस्त लक्ष्मण नादर ने सितंबर में उसके परिवार को बताया कि श्रद्धा अचानक दो-तीन महीने से अधिक समय से 'लापता' है. सूचना मिलते ही चिंतित पिता विकास वाकर ने पालघर पुलिस में शिकायत की.

दोनों राज्यों की पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं और सनसनीखेज अपराध की जड़ तक पहुंचने के लिए पूनावाला के मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त कर लिया है. दिल्ली पुलिस पूनावाला को उन जगहों पर ले गई है, जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था. पुलिस उस धारदार हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही हैं, जिससे श्रद्धा के शरीर को काटा गया था. इस बीच, पीड़िता के पिता विकास वाकर ने पूनावाला के लिए फांसी की मांग की है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\