Delhi School Summer Vacation 2025: 11 मई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक जरूरी खबर है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है, जिसमें छुट्टियों, परीक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी दी गई है.

Representational Image | PTI

Delhi School Summer Vacation 2025: दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक जरूरी खबर है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है, जिसमें छुट्टियों, परीक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी दी गई है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा जारी इस कैलेंडर के अनुसार, इस बार गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून 2025 तक रहेंगी.

दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई 2025 (रविवार) से शुरू होकर 30 जून 2025 (सोमवार) तक चलेंगी. हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से 30 जून के बीच स्कूल आकर नए सत्र की तैयारियां करनी होंगी, ताकि जुलाई से कक्षाएं सुचारु रूप से शुरू की जा सकें.

पतझड़ अवकाश (Autumn Break)

इस बार पतझड़ की छुट्टियां 29 सितंबर 2025 (सोमवार) से 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) तक निर्धारित की गई हैं. ये छुट्टियां त्योहारों और मौसम के अनुसार रखी जाती हैं.

सर्दी की छुट्टियां (Winter Vacation)

सर्दियों में स्कूल 1 जनवरी 2026 (गुरुवार) से 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक बंद रहेंगे. इस दौरान दिल्ली में सर्दी चरम पर होती है, इसलिए छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये अवकाश रखा गया है.

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में साल भर में 18 राजपत्रित छुट्टियां भी होंगी, जिनमें स्कूल बंद रहेंगे. ये छुट्टियां प्रमुख राष्ट्रीय पर्वों और धार्मिक त्योहारों के अनुसार तय की गई हैं. कुछ मुख्य छुट्टियां इस प्रकार हैं:

शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

गौरतलब है कि दिल्ली में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है. इस तरह से पूरे साल की योजना पहले ही तय कर दी गई है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को समय से पहले तैयारी करने में आसानी हो.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\