Delhi School Reopen: दिल्‍ली में कब खुलेंगे स्‍कूल? DDMA की बैठक में कल होगा फैसला

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की तीसरी लहर गुजर गई. कोरोना के मामले अब तेजी से कम भी हो रहे हैं. राजधानी में सुधरते हालातों को देखते हुए पाबंदियां कम कर दी गई हैं. इस बीच अब सभी यह जानना चाहते हैं कि दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे?

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की तीसरी लहर गुजर गई. कोरोना के मामले अब तेजी से कम भी हो रहे हैं. राजधानी में सुधरते हालातों को देखते हुए पाबंदियां कम कर दी गई हैं. इस बीच अब सभी यह जानना चाहते हैं कि दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार, 4 फरवरी 2022 को एक बैठक होनी है. Weather Update: फरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का कहर, सर्द हवाओं और कोहरे से अभी नहीं मिलेगी निजात.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

शुक्रवार को होने वाली बैठक में जिम खोलने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,028 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14,870 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.73 फीसदी हो गई है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 27 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 4679 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 10 हजार 347 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही राजधानी में स्कूल खोले जा सकते हैं.

Share Now

\