दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौत

एक अनुमान है कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ऐसा होने पर संक्रमितों के इलाज के लिए अस्पतालों में कम से कम 80 हजार बेड की जरुरत पड़ेगी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे है. हर बीतते दिन के साथ दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) महामारी का दायरा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3947 नए मरीज मिले. जबकि इस अवधि में 68 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज कोरोना के 3947 नए मामले सामने आए हैं और 68 मौतें हुई है. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हजार 602 हो गई है. जिसमें 39 हजार 313 स्वास्थ्य हो चुके है. जबकि 24 हजार 988 सक्रिय मामले हैं. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 2301 पहुंच गया है. गोवा में कोविड-19 से पहली मौत, तमिलनाडु को पीछे छोड़कर दिल्ली दूसरा सबसे प्रभावित राज्य

इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) बीएस भल्ला को दिल्ली सरकार में कोविड-19 के पूरे मैनेजमेंट के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. दिल्ली में कोविड-19 के प्रसार को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हुआ सस्ता, गृह मंत्रालय ने फिक्स किए नए रेट

एक अनुमान है कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ऐसा होने पर संक्रमितों के इलाज के लिए अस्पतालों में कम से कम 80 हजार बेड की जरुरत पड़ेगी.

इसके मद्देनजर राधा स्वामी ब्यास में 10 हजार बेड वाला कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. साथ ही रेलवे ने भी दिल्ली को आइसोलेशन वार्ड में बदले गए कई कोच दिए है. इसके लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के रोगियों के लिए आइसोलेशन कोचों को तैनात किया गया है.

Share Now

\