Delhi Rains Forecast: दिल्ली में बुधवार रात जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम के अचानक बदलने से बुधवार रातभर जमकर बारिश हुई है. बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की खबर सामने आई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर पानी भर जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की खबर सामने आ रही है.
नई दिल्ली, 13 अगस्त. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Rains Forecast) में मौसम के अचानक बदलने से बुधवार रातभर जमकर बारिश हुई है. बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की खबर सामने आई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर पानी भर जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की खबर सामने आ रही है.
बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली सहित उससे सटे इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. बरसात के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार की गति थम गई. बारिश के कारण बिजिबिलिटी पर असर पड़ा है जो कि बहुत कम है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार, गुरुवार को होगी भारी बारिश-आईएमडी
ANI का ट्वीट-
वहीं दिल्ली में भारी बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पानी भर गया. द्वारका इलाके में भी एक अंडरपास में जलभराव की खबर सामने आई है. ऐसे में अगर आज भी भारी बारिश जारी रही तो राजधानी वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.