Two Suspected Militants Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि दो संदिग्ध आतंकवादी जम्मू और कश्मीर के निवासियों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से 10 जिंदा कारतूस के साथ दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद किए.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि दो संदिग्ध आतंकवादी जम्मू और कश्मीर के निवासियों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से 10 जिंदा कारतूस के साथ दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद किए. खुफियां सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कल रात मिलेनियम पार्क (Millennium Park), सराय काले खान (Sarai Kale Khan) के पास एक जाल बिछाया. संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान अब्दुल लतीफ (22) और अशरफ खटाना (20) के रूप में की गई है, जो जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के निवासी हैं. यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि,'सूचना के आधार पर मिलेनियम पार्क, सराय काले खान, दिल्ली में 10:15 बजे जाल बिछाया गया. दोनों संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अशरफ खटाना जम्मू-कश्मीर के सोपोर, बारामुला के निवासी हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि कुपवाड़ा के निवासी को 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
देखें ट्वीट:
बता दें कि इससे पहले अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संचालक यूसुफ खान को राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़े आतंकी हमले की सूचना के बाद गिरफ्तार किया था.