न्यू ईयर 2019: दिल्ली पुलिस की नशे को लेकर बड़ी कार्रवाई, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 509 लोगों का काटा चालान
देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई करते हुए 509 लोगों का चालान काटा है.
नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई करते हुए 509 लोगों का चालान काटा है. इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस के उप प्रवक्ता अनिल मित्तल ने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को इस बात की जानकरी दी. उन्होंने बताया कि "हमने नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी चलाने के लिए 509 चालान जारी किए. इनमें से अधिकतर युवा थे.
पुलिस ने बताया कि नव वर्ष के जश्न के दौरान किसी तरह का बांधा ना पैदा हो इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस ने आगाह किया था कि उपद्रव और नशे में गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 765 लोगों को दंडित किया गया था. यह भी पढ़े: अब ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की जरुरत नहीं, इस चीज से भी हो जाएगा काम
पिछले साल की अपेक्षा इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलो में कमी आई है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए लोग अब चालक रखने और कैब बुक करने को अधिक महत्व देते हैं. उन्होंने बताया कि इस साल जिन 509 लोगों को दंडित किया गया है उनमें 362 चालक हैं जबकि 147 लोग गाड़ी के मालिक हैं. (भाषा इनपुट)