नई दिल्ली: कहते है बुरी लत इंसान को कहीं का नहीं छोड़ती है. यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक फाइव स्टार होटल में शेफ को चेन और मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार है. शातिर अपराधी दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका था, उसे पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा. शुरुआती जांच में पता चला है कि आलीशान होटल में बतौर शेफ काम करने वाला आरोपी अपनी एक बुरी लत की वजह से यह गुनाह कर रहा था. Weather Forecast: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
आरोपी ने दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में स्नैचिंग की कम से कम 15 वारदातों को अंजाम दिया था. उसके साथ ही पुलिस ने छीनी हुई चेन खरीदने वाले एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी शेफ की पहचान हरीश चौहान (Harish Chauhan) के तौर पर हुई है, जबकि ज्वैलर की पहचान 60 वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल (Rajender Aggarwal) के तौर पर हुई है. नेब सराय इलाके में उसकी ज्वैलरी की दुकान है.
डीसीपी (दक्षिण) अतुल ठाकुर (Atul Thakur) ने कहा “दक्षिण दिल्ली पुलिस के विशेष स्टाफ ने कल (मंगलवार) नेब सराय इलाके (Neb Sarai area) से एक 5-सितारा होटल के 35 वर्षीय शेफ को कई चेन और मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने लगभग दो साल पहले ऑनलाइन जुए के लिए भारी कर्ज लिया था और उसी को चुकाने के लुए स्नैचिंग करने लगा.”
Special staff of South Delhi Police yesterday arrested a 35-year-old chef of a 5-star hotel from Neb Sarai area for multiple chain & mobile snatchings. He started snatchings to pay huge debts that he took for online gambling around 2 years back: DCP (South) Atul Thakur
— ANI (@ANI) September 22, 2021
उन्होंने कहा “हमने इंस्पेक्टर अतुल त्यागी और सब-इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई. हमारी टीम ने पिछले दो महीनों के 200 सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और कुछ अहम सुराग हासिल किए. हमें हरीश के बारे में भी सूचना मिली थी कि वह अपने साथ पिस्टल लेकर जा रहा है. हमने एमबी रोड में जाल बिछाया और वहां आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.”
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने तीन छीनी हुई सोने की चेन अग्रवाल को बेची थी. ठाकुर ने कहा, "हमने उसे गिरफ्तार करने के बाद अब तक 15 मामले सुलझाए हैं और आगे की जांच जारी है." पुलिस ने दोनों के खलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.