दिल्ली: संसद भवन के पास से 4 संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

जिस शक के आधार पर दिल्ली स्पेशल पुलिस ने आज चार लोगों को संसद भवन के पास से शक के आधार पर गिफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वे संसद भवन के पास क्या करने के लिए थे

संसद भवन (Photo Credits : Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: संसद भवन हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. अब तक संसद भवन को आईएस और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी निशाना बनाना चाहते थे. लेकिन खबर है कि खालिस्तानी के दो आतंकी संसद भवन को निशाना बना सकते है. जिस शक के आधार पर दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने आज चार संदिग्धों को संसद भवन के पास से  गिफ्तार किया है.

जिनसे  पुलिस पूछताछ करने में लगी है कि वे संसद भवन के पास क्या करने के लिए आए थे. दरसअल खुफिया एजेंसियों के एक रिपोर्ट के मुताबिक दो खालिस्तानी आंतकी संसद भवन पर हमला करने के इरादे से भारत में प्रवेश किया है. दोनों में एक का नाम लखविंदर सिंह और परमिंदर सिंह है. दोनों खुखार आतंकी नेताल के रास्ते भारत में प्रवेश किया है. उनके पास उत्तर प्रदेश की  रजिस्ट्रेशन इनोवा कार है. दोनों  की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है .

जांच एजेंसियों के इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अर्लट हो गई है. भारत में खून की होली खेलने आए आतंकीयों अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके.

इसलिए संसद भवन के आस-पास आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों के इस रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान पुलिस को विशेष रुप से कहा गया है कि वे सफेद रंग की इनोवा  कार पर खास तौर से नजर रखे.

 

Share Now

\