Delhi: राजधानी को दहलाने की फिराक में था पाकिस्तानी आतंकी, AK-47 और हैंड ग्रेनेड के साथ लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी नवरात्रि पर एक बड़े आतंकी हमले से राजधानी को दहलाने की फिराक में था. आतंकी के पास से स्पेशल सेल ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist) को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी नवरात्रि पर एक बड़े आतंकी हमले से राजधानी को दहलाने की फिराक में था. आतंकी के पास से स्पेशल सेल ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था. आतंकी से पूछताछ की जा रही है. Delhi: सास और पत्नी के तानों से परेशान होकर युवक ने दोनों को उतारा मौत के घाट, पुलिस को फोन कर दी खुद जानकारी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया, सोमवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर मोहम्मद अशरफ उर्फ अली नाम के एक पाकिस्तानी शख्स को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. मोहम्मद अशरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले का रहने वाला है.
पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अशरफ भारतीय नागरिक बनकर रह रहा था. उसने अपना फर्जी नाम भी रख लिया था और फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा लिया था. वो दिल्ली के शास्त्री नगर में आराम पार्क इलाके में एक घर में रह रहा था. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आया था. इसे आईएसआई ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी.
आतंकवादी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान लागू किए गए हैं.