दिल्ली: ओखला मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों का थर्मामीटर गन से चेक किया जा रहा है तापमान, टोकन नंबर के लिए लगी कतार
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच लोग खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. शनिवार सुबह ओखला फल और सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि यहां आने वाले लोगों के शरीर के तापमान को थर्मामीटर गन की मदद से चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को एंट्री गेट पर खरीदारों को टोकन नंबर के साथ टिकट दिए जा रहे हैं, जिसके लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण जारी है, जिसकी अवधि कल (31 मई) को खत्म हो रही है. लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामले अनियंत्रित होते जा रहे हैं और हर रोज कोरोना वायरस के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में लोगों को राहत देने का असर इस महामारी को नियंत्रित करने वाले प्रयासों पर पड़ रहा है, क्योंकि लॉकडाउन में दी गई ढील के कारण यहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा 100 के पार हो गया है, बावजूद इसके लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का सिलसिला जारी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच लोग खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. शनिवार सुबह ओखला फल और सब्जी मंडी (Okhla Market) में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि यहां आने वाले लोगों के शरीर के तापमान को थर्मामीटर गन (Thermometer Gun) की मदद से चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही एंट्री गेट पर खरीदारों को टोकन नंबर के साथ टिकट दिए जा रहे हैं, जिसके लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें
ओखला मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, यहां गुरुवार और शुक्रवार को 1 हजार के ऊपर नए मामले सामने आए हैं. अब तक यहां 16,281 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और इस संक्रमण के चलते अब तक 316 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.