Delhi: राजधानी में ऑक्सीजन संकट बरकरार, सर गंगा राम हॉस्पिटल में सिर्फ 2 घंटे का स्टॉक

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने बताया, अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है. ऑक्सीजन और 2 बजे तक चलेगी. वेंटिलेटर और बिपाप प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) का संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार खतरनाक हो चुकी है. दिल्ली में हर दिन कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना संकट के बीच दिल्ली (Delhi) में मरीजों को अस्पताल में बेड लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी शॉर्टेज हो गई है. कई बड़े अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटे की आपूर्ति के लिए ही ऑक्सीजन बचा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है. दिल्ली के अस्पतालों को मिलेगी 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन. 

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) के चिकित्सा निदेशक ने बताया, अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है. ऑक्सीजन और 2 बजे तक चलेगी. वेंटिलेटर और बिपाप प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. 60 मरीजों की जान जोखिम में है, ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है.

जोखिम में मरीजों की जान

दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. कई अस्पतालों ने शिकायत की है कि उनके पास ऑक्सीजन नहीं है. वहीं कई अस्पतालों ने कहा कि उनके पास सिर्फ कुछ घंटों का स्टॉक ही है.

इस बीच दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाने के आदेश दिए हैं. कंट्रोल रूम में एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा जिसका काम होगा केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों की ऑक्सीजन संबंधित शिकायतों का निपटारा करना.

कोरोना के 26,169 नए केस

राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में सक्रिय ममलों की संख्या बढ़कर 91,618 हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\