New Year 2021: नए साल के स्वागत में रोशनी से नहाई दिल्ली और मुंबई, देखें तस्वीरें
नए साल यानि 2021 के आगाज में अब बस कुछ लम्हे बाकी रह गए हैं. हर कोई नए साल की स्वागत की तैयारी में है. नए साल से पहले की आखिरी शाम को दुनियाभर में बेहद खास तरीके से मनाया जाता है और रात के समय घड़ी में 12 बजते ही नए साल का धूमधाम से स्वागत किया जाता है.
Happy New Year 2021: नए साल यानि 2021 के आगाज में अब बस कुछ लम्हे बाकी रह गए हैं. हर कोई नए साल की स्वागत की तैयारी में है. नए साल से पहले की आखिरी शाम को दुनियाभर में बेहद खास तरीके से मनाया जाता है और रात के समय घड़ी में 12 बजते ही नए साल का धूमधाम से स्वागत किया जाता है. 2021 में खुशहाली चाहते हैं तो 2020 के खत्म होने से पहले अभी करें ये काम
नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को कई मनमोहक रंगों में सजाया गया है. कुछ इसी तरह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) रेलवे स्टेशन और बीएमसी (BMC) बिल्डिंग को भी नए साल की पूर्व संध्या पर रोशन किया गया है. Happy New Year 2020: किस देश में सबसे पहले और कहां आखिर में दस्तक देगा नया साल, देखें उन राष्ट्रों के नाम और न्यू ईयर 2020 के स्वागत का सही समय
बहरहाल, अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं एडवांस में भेजना चाहते हैं तो ऊपर लिंक में दिए गए इन प्यारे मैसेजेस को जरूर भेजें और नए साल के आगमन से पहले ही उसकी खुशियां बांटकर जश्न मनाएं.