![Delhi News: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में इस महिला ने 15 दिनों तक बिना पैसे दिए काटे मौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार Delhi News: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में इस महिला ने 15 दिनों तक बिना पैसे दिए काटे मौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/59-10-380x214.jpg)
Delhi News: अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 37 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर हवाईअड्डे के पास एयरोसिटी के एक लग्जरी होटल में बिना कोई पैसा दिए 15 दिनों तक रुकने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि जब होटल स्टाफ ने भुगतान के बारे में पूछा तो उसने उनके साथ हाथापाई की और भागने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: Fine on Mumbai Airport: यात्रियों के रनवे पर खाना खाने के मामले में DGCA का एक्शन, मुंबई एयरपोर्ट पर लगाया 60 लाख रुपये का जुर्माना
हालाँकि यहां पर यह भी बताया गया की जब भी होटल स्टाफ ने महिला से बिल मांगा तो महिला ने यूपीआई पेमेंट का मैसेज होटल स्टाफ को दिखा देती. लेकिन जब होटल प्रशासन ने अपना अकाउंट चेक किया तो महिला द्वारा दिखाई गई ऑनलाइन पेमेंट अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुई थी.
देखें ट्वीट:
#Andhra woman stays at posh #Delhi hotel without paying money for 15 days, arrested#Scam #Crime https://t.co/ubdphN1aOr
— IndiaToday (@IndiaToday) January 18, 2024
महिला की पहचान आंध्र प्रदेश की झांसी रानी सैमुअल के रूप में हुई है. महिला ने 13 दिसंबर को होटल बुक किया था. फ़िलहाल अधिकारीयों ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया और फिर उससे पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया की एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलमैन होटल के अधिकारियों ने अपनी शिकायत में कहा कि सैमुअल ने होटल सेवाओं के लिए धोखाधड़ी वाले भुगतान तरीकों का इस्तेमाल किया.
अधिकारी ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया और फिर उससे पूछताछ की गई