नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पुरानी सीमा पुरी इलाके में एक महिला और उसके चार बच्चे मृत पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा के सीमापुरी इलाके में एक महिला और उनके चार बच्चों के शव उनके घर के अंदर से मिले हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद में अंगीठी के धुएं से पूरे परिवार का घुटा दम, 3 साल के बच्चे की भी मौत
शाहदरा के अतिरिक्त DCP निशांत गुप्ता ने कहा “एक बजे हमें सूचना मिली कि एक घर में कुछ लोग मृत पाए गए हैं. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वहां पर हमें एक महिला और तीन बच्चों के शव मिले. जांच में पता चला कि पति एक बच्चे को लेकर गया हुआ है. बाद में हमें महिला का पति और बच्चा भी मिल गया और वो बच्चा भी मृत पाया गया. कुल पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. प्रथम दृष्टि लग रहा है कि दम घुटने से उनकी मृत्यु हुई है क्योंकि हमें कमरे से बुझी हुई अगीठी मिली है. मामले में जांच जारी है.”
3 kids & 1 lady found dead; got to know that husband had gone out with another kid, who was also dead. Total 5 dead. Prima facie, deaths due to suffocation, we found 'angithi' in room but not ruling out any foul play. Husband being probed: Nishant Gupta, Additional DCP, Shahdara pic.twitter.com/zsunuPSC70
— ANI (@ANI) January 19, 2022
अधिकारियों ने कहा, "कमरे के अंदर कोई वेंटिलेशन नहीं था." महत्वपूर्ण सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने कहा, "आगे की जांच जारी है." डीसीपी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि छह व्यक्ति - मोहित कालिया (35), उनकी पत्नी राधा (30), 11 और 4 साल की दो बेटियां और 8 और 3 साल के दो बेटे एक दिन पहले वे सिर्फ एक कमरे के किराए के आवास में शिफ्ट हुए थे. यह घर पांचवी मंजिल पर था. (एजेंसी इनपुट के साथ)