कोरोना वायरस से देश में हाहाकार मचा हुआ है. सरकारी संस्थाने और उनके कर्मचारी भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं हैं. कोरोना आम हो या खास हर किसी को अपना शिकार बना रहा है. जहां मंगलवार को जहां खबर आई थी कि राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं बुधवार को राजीव गांधी भवन (Rajiv Gandhi Bhawan) में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (बी) विंग (Ministry of Civil Aviation B wing) को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दरअसल 21 अप्रैल को एक कर्मचारी जिसने 15 अप्रैल को मीटिंग किया था वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एएनआई की रिपोर्ट मुताबिक पूरे विंग को सैनिटाइज करने का फैसला लिया गया है. कोरोना से संक्रमित शख्स कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के रिश्तेदार के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अब यहां परिसर में कम से कम 125 घरों के परिवारों के सदस्यों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने की खबर आई थी. लेकिन कुछ समय बाद राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति भवन या सचिवालय का कोई भी कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हुआ है.
ANI ट्वीट:-
Ministry of Civil Aviation (B) wing at Rajiv Gandhi Bhawan has been sealed and NDMC has been asked to sanitise the whole wing: Ministry of Civil Aviation Sources https://t.co/vh5eU001U0 pic.twitter.com/IYWP4IXsFs
— ANI (@ANI) April 22, 2020
लोकसभा में काम करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. ज्ञात हो कि दिल्ली में अब तक कुल 2186 पॉजिटिव मामले हैं, इनमें से 75 केस कल पाए गए हैं. वहीं 611 मरीज ठीक हो चुके हैं. 27 मरीज़ ICU में हैं और 5 वेंटिलेटर पर.