Delhi Metro Updates: राजधानी ​दिल्ली में मेट्रो ओपन होने से यात्री खुश, बसों की भागदौड़ से बच रहे लोग
दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल हैं. इस बीच देश की गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार धीरे-धीरे लोगों को लॉकडाउन में ढील दे रही है. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी ​दिल्ली (Delhi) में मेट्रो सेवा को भी लोगों के लिए फिर से शुरू किया गया है. इस बीच लोगों का राय जानने के लिए ANI न्यूज एजेंसी ने कुछ लोगों से बातचीत की. राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा के पुनः प्रारम्भ होने से लोग काफी खुश हैं. एक यात्री ने बात करते हुए बताया कि, 'मेट्रो के चलने से काफी राहत मिल रही है. बसों की भागदौड़ से बच रहे हैं. मेट्रो की सुविधा बहुत अच्छी है, बैग को भी सैनिटाइज करते हैं.'

बात करें राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 26 हजार 9 सौ 7 है. इसके अलावा राज्य में इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक 4 हजार 6 सौ 87 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से 1 लाख 78 हजार 1 सौ 54 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Amit Shah Admitted to AIIMS Again: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबियत, देर रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती

वहीं बात करें देश के बारे में तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94 हजार 3 सौ 72 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान 1 हजार 1 सौ 14 लोगों की मौत हुई है. देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 47 लाख 54 हजार 3 सौ 57 हो गई है.

इनमें से 37 लाख 2 हजार 5 सौ 96 लोग ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं. वहीं 78 हजार 5 सौ 86 लोगों की मौत हुई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 73 हजार 1 सौ 75 है.