Delhi: जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, 90 से अधिक वाहन जलकर खाक

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में भीषण आग लगने से 10 कारों सहित 90 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 8 जून : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में भीषण आग लगने से 10 कारों सहित 90 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर के मेन तिकोना पार्क में तड़के करीब पांच बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | राजनाथ सिंह ने वियतनाम के अपने समकक्ष के साथ की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बनी सहमति

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "आग से 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा, मेट्रो पार्किं ग में 50 पुराने ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा है." उन्होंने आगे कहा कि अब आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है.

Share Now

\