Delhi: दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्‍टेशन पर शख्स ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

दिल्ली में उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को 39 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कथित तौर पर यह व्यक्ति बेरोजगार और गंभीर बीमारी से पीड़त था.

(Photo : X)

नई दिल्ली, 29 फरवरी : दिल्ली में उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को 39 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कथित तौर पर यह व्यक्ति बेरोजगार और गंभीर बीमारी से पीड़त था.

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, "बुधवार सुबह 11.30 बजे एक पुरुष यात्री कथित तौर पर उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर आ रही ट्रेन के सामने कूद गया. यात्री को निकालकर पास के अस्पताल भेजा गया और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को भी सूचित किया गया." अधिकारी ने कहा, "इस दौरान ट्रेन सेवाओं को कुछ देर के लिए नियंत्रित किया गया और दोपहर 12.04 बजे सामान्य ट्रेन यातायात बहाल कर दिया गया." यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojana: ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ कैसे बदल रही किसानों की जिंदगी?

पुलिस के अनुसार, राजीव चौक पुलिस थाने में घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''मृतक दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके का निवासी था. वह कैंसर से पीड़ित था और इस समय बेरोजगार था." अधिकारी ने कहा, "शव को आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है."

Share Now

\