Delhi Liquor Policy Case: ED की रडार पर KCR की बेटी कविता, पूछताछ के दौरान अरुण पिल्लई से हुआ सामना
पिल्लई ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर हैं, कविता केंद्रीय एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद जांच में शामिल हुईं. पिल्लई ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी कविता का सहयोगी होने का दावा किया है. पीएमएलए की धारा 50 के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली, 11 मार्च: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता और हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की चल रही जांच के संबंध में आमना-सामना कराया जा रहा है. पिल्लै साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की घूस दी थी, जिसका कथित रूप से गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया था. यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: आज ED के सामने पेश होंगी कविता, तेलंगाना CM आवास के बाहर जुटे BRS कार्यकर्ता
पिल्लई ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर हैं, कविता केंद्रीय एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद जांच में शामिल हुईं. पिल्लई ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी कविता का सहयोगी होने का दावा किया है. पीएमएलए की धारा 50 के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. एक महिला उप निदेशक स्तर की अधिकारी कविता की गवाही दर्ज कर रही है.
कविता को गुरुवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने एक पत्र लिखकर और समय मांगा, इसके बाद उसकी पूछताछ शनिवार के लिए टाल दी गई. शुक्रवार को उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना भी दिया। कविता ने दावा किया कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिली और इस मामले में उसका नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है. ईडी के अनुसार, कविता दिल्ली आबकारी मामले में साउथ ग्रुप के प्रतिनिधियों में से एक है, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.सूत्र ने कहा कि कविता का सामना सिसोदिया के बयान से भी कराया जाएगा.