Kejriwal Delhi liquor Case: सीएम केजरीवाल को बेल मिलेगी या नहीं? CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
(Photo Credits Twitter)

Kejriwal Delhi liquor Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस याचिका को सुप्रीम कोर्ट स्वीकार करते हुए  आज यानी 14 जुलाई को सुनवाई होने वाली है.  केजरीवाल के साथ ही आम आदमी पार्टी की निगाहें लगी होगी कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलती है या नहीं.

सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका में केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के फैसले को चुनौती दी है. हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी. मामले में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनुथा सिंघवी ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का दरवाजा खटखटाया था. सीजेआई चंद्रचूड़ ने सिंघवी से रजिस्ट्री को एक ईमेल भेजने को कहा। सीजेआई ने कहा, "एक ईमेल भेजें, मैं इसको देखूंगा. यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Case: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को SC से झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की PIL पर कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार

जानें इससे पहले दिल्ली HC ने क्या कहा:

दिल्ली हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि यह नहीं कहा जा सकता कि गिरफ्तारी बिना किसी उचित कारण के हुई या अवैध थी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई मामले के संबंध में आप नेता की जमानत याचिका पर अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया है. उसने 29 जुलाई को सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उसी दिन सीबीआई ने केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था.

12 जुलाई ईडी मामले में SC ने रिहा करने का आदेश दिया था:

इससे पहले 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. हालांकि, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे. इस बीच, अदालत ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)