दिल्ली के राज निवास में कोरोना वायरस की दस्तक, उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में 13 कर्मचारी हुए संक्रमित
उप राज्यपाल कार्यालय के हवाले से बताया कि 13 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल उनके करीबी संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. जबकि स्टाफ के सदस्यों की जांच की जा रही है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर बढता चला जा रहा है. मंगलवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के कार्यालय में 13 लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले राज निवास से कोविड-19 के चार मामले सामने आए थे.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने उप राज्यपाल कार्यालय के हवाले से बताया कि 13 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल उनके करीबी संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. जबकि स्टाफ के सदस्यों की जांच की जा रही है. इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दफ्तर और जिलाधिकारियों के कार्यालयों से भी कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए थे. Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली सहित इन 4 राज्यों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जानें आपके राज्य का हाल
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियां पूरी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा की दिल्ली सरकार कम से कम एक महीने की एडवांस में तैयारी कर के चल रही है. पहले कहा जा रहा था कि कोरोना मई में खत्म होगा लेकिन अब तो मई भी खत्म हो गया पर कोविड-19 खत्म नहीं हुआ. शवों की कोविड-19 जांच नहीं की जा रही, परिजन शव लेने नहीं आ रहे: दिल्ली सरकार
उन्होंने बताया की दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक है. जबकि सक्रीय मामलों की संख्या 10 हजार से अधिक है. दिल्ली की करीब दो करोड़ की आबादी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह तक 523 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 8746 ठीक हुए है.