दिल्ली: जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद को इबादत के लिए खोला गया, सोशल डिस्टेंसिंग से मास्क पहनने तक इन बातों का रखना होगा ख्याल

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच ऐतिहासिक जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद को शनिवार की सुबह से खोल दिया गया है, जिसके बाद आम लोग मस्जिद में जाकर इबादत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे कुछ नियमों का पालन करना होगा.

जामा मस्जिद (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच ऐतिहासिक जामा मस्जिद (Jama Masjid) और फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) को शनिवार की सुबह से खोल दिया गया है, जिसके बाद आम लोग मस्जिद में जाकर इबादत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क (Mask) पहनने और सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल करने जैसे कुछ नियमों का पालन करना होगा. जामा मस्जिद को शनिवार सुबह 9 बजे से इबादत के लिए खोल दिया गया है और रात 10 बजे तक इबादत के लिए मस्जिद खुली रहेगी.

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मस्जिद सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी. बताया जा रहा है कि जोहर की नमाज के बाद मस्जिद बंद कर दी जाएगी, जबकि असर से मगरिब की नमाज तक मस्जिद खुली रहेगी.

देखें ट्वीट

उधर फतेहपुरी मस्जिद को भी इबादत के लिए खोल दिया गया है. फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कोविड-19 का प्रकोप अब भी जारी है, इसलिए हमें मास्क पहनने से लेकर बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने सहित सभी सावधानियां बरतनी चाहिए.

देखें ट्वीट

मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मस्जिद में नमाज अदा करने से पहले लोगों को अपने-अपने घरों से ही वजू करके आना होगा. मस्जिद में आने वालों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. रात 10 बजे से सुबह तक चलने वाले नाइट कर्फ्यू के चलते इशा और फज्र की नमाज मस्जिद के अंदर रहने वाले ही अदा कर सकेंगे. बीमार होने की स्थिति में लोगों से मस्जिद में दाखिल न होने की अपील की गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Akhilesh Yadav: दिल्ली में समाजवादी पार्टी का AAP को बिना शर्त समर्थन, अखिलेश यादव बोले, 'हर हाल में केजरीवाल का साथ देगी सपा' (Watch Video)

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\