Delhi, Husband-Wife Fight Shocker: बीवी से झगडे के बाद बेरोजगार पति ने बच्चों पर कर डाला हमला, आत्महत्या की कोशिश की

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ कहासुनी के बाद अपने दो नाबालिग बच्चों पर कथित तौर पर हमला कर दिया तथा बाद में खुदखुशी की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Crime (Photo Credit: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 21 नवंबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ कहासुनी के बाद अपने दो नाबालिग बच्चों पर कथित तौर पर हमला कर दिया तथा बाद में खुदखुशी की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जे. जे. कॉलेनी का निवासी राकेश शराबी और बेरोजगार है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात राकेश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और फिर उसने अपने पांच और दो वर्षीय बच्चों की हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि बाद में राकेश ने खुदखुशी की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति और उसके बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share Now

\