दिल्ली: पत्नी को मौत के घाट उतारक पुलिस स्टेशन पहुंचा पति, बताई ऐसी बात की फैल गई सनसनी

मैंने बीबी को मार डाला है. लाश घर में ही पड़ी है. चलकर लाश को कब्जे में ले लो. फिर जो कानूनी कार्रवाई करनी हो कर लेना. इतना सुनते ही थाने में मौजूद पुलिस वाले समझे कि 'कोई सनकी सिरफिर है जो पुलिस को छकाने के लिए थाने पहुंच गया है. बाद में पुलिस को जब पता चला कि सूचना में दम है, तो थाने में मौजूद पुलिस वालों को पसीना आ गया. यह सनसनीखेज घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाने की है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोप में गिरफ्तार शख्स का नाम सुमित मोंगिया (38) है. सुमित ने जिस महिला का कत्ल करके लाश घर में ही छोड़ दी थी, और पुलिस को सूचना देने खुद ही थाने जा पहुंचा, आरोपी की वह पत्नी है। कत्ल की गई महिला का नाम दीपिका है.

हत्यारा पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ( फोटो क्रेडिट- IANS )

पति और पत्नी का रिश्ता बड़े ही नाजुक डोर से बंधा होता है. कई बार दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव भी होता है. जो झगड़े में बदल जाते हैं. लेकिन फिर बातचीत का दौर शुरू हो जाता है. वैसे अक्सर मामले को सुलझा लेना ही बुद्धिमानी कहलता है. अगर खटास ज्यादा बढ़ गई है तो घर में बड़ों की सलाह लें. परंतु कुछ ऐसा न करें जो अपराध बन जाए. एक ऐसा ही खौफनाक मामला दिल्ली में सामने आया. जहां एक पल के झगड़े ने एक हंसती-खेलती जिंदगी को उजाड़ कर रख दिया. पति ने पत्नी को पहले मौत के घाट उतारा और फिर पुलिस स्टेशन में पहुंचा और कहा..

मैंने बीबी को मार डाला है. लाश घर में ही पड़ी है. चलकर लाश को कब्जे में ले लो. फिर जो कानूनी कार्रवाई करनी हो कर लेना. इतना सुनते ही थाने में मौजूद पुलिस वाले समझे कि 'कोई सनकी सिरफिर है जो पुलिस को छकाने के लिए थाने पहुंच गया है. बाद में पुलिस को जब पता चला कि सूचना में दम है, तो थाने में मौजूद पुलिस वालों को पसीना आ गया. यह सनसनीखेज घटना दिल्ली के मालवीय नगर थाने की है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोप में गिरफ्तार शख्स का नाम सुमित मोंगिया (38) है. सुमित ने जिस महिला का कत्ल करके लाश घर में ही छोड़ दी थी, और पुलिस को सूचना देने खुद ही थाने जा पहुंचा, आरोपी की वह पत्नी है। कत्ल की गई महिला का नाम दीपिका है.

दीपिका (31) और सुमित की शादी सन् 2009 में हुई थी. दंपत्ति के दो बच्चे हैं. आरोपी सुमित खिड़की एक्सटेंशन स्थित मकान में चौथी मंजिल पर रहता है. जबकि उसका बाकी परिवार इसी मकान की तीसरी मंजिल पर रहता है. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है. मालवीय नगर थाना पुलिस के मुताबिक, सुमित ने पुलिस को बताया कि पत्नी दीपिका रोज-रोज छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ती थी. आए दिन की इसी चिकचिक से परेशान होकर उसने इतना घातक कदम उठाया. दीपिका की हत्या गला घोंटकर की गई है. पुलिस ने दीपिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. घटना की जांच अभी जारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\