दिल्ली: जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया

देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां इस जानलेवा वायरस पर काबू पाना नियंत्रण से बाहर जाता दिखाई दे रहा है. दरअसल यहां बीते दो दिनों से लगातार 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना वायरस की जांच (Images Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां इस जानलेवा वायरस पर काबू पाना नियंत्रण से बाहर जाता दिखाई दे रहा है. दरअसल यहां बीते दो दिनों से लगातार 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते गुरूवार को राजधानी दिल्ली में जहां 1024 नए मामले सामने आए, वहीं शुक्रवार को 1106 नए मरीज इस महामारी से संक्रमित मिले. इसके अलावा पिछले 10 दिनों से यहां रोज 500 से ज्यादा केस आ रहे थे. राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है. इस अस्पताल में कोरोना वायरस के पुष्ट और संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए 500 बेड हैं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद सर्वाधिक कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज हैं. राजधानी दिल्ली में फिलहाल 9 हजार 1 सौ 42 मरीज सक्रिय हैं, इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 7 हजार 8 सौ 46 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 102 नए मामले आए सामनें, कुल मामलों की संख्या 602

वहीं बात करें पुरे देश में तो शनिवार यानि आज पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 7 हजार 9 सौ 64 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 2 सौ 65 लोगों की मौत हुई है.

देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या की बात करें तो वह बढ़कर 1 लाख 73 हजार 7 सौ 63 पहुंच गई है. जिनमें से 86 हजार 4 सौ 22 केस अभी एक्टिव हैं. कोरोना से अभी तक 4 हजार 9 सौ 71 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 82 हजार 3 सौ 69 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

WPL 2026 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, जानें डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\