खुशखबरी! बुजुर्गों और दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाएगी दिल्ली सरकार, जानें कितने रुपये का होगा इजाफा
दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन में ₹500 की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है. नई योजना लागू होने पर 60-69 साल के बुजुर्गों को ₹2500 और 70 साल से ऊपर को ₹3000 मिलेंगे. दिव्यांगजनों को भी अब ₹3000 से ₹5500 तक की पेंशन मिलने की उम्मीद है.
Delhi Pension Scheme: दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों की आर्थिक मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार अब इन दोनों वर्गों को मिलने वाली मासिक पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी (Pension Increase In Delhi) करने की तैयारी कर रही है.
इस प्रस्ताव को समाज कल्याण विभाग ने तैयार किया है और कैबिनेट को भेजा है. फिलहाल इसे वित्त विभाग के पास भेजा गया है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद ये प्रस्ताव दोबारा कैबिनेट में जाएगा और वहां से फाइनल अप्रूवल मिलेगा.
अगर ये योजना लागू हो जाती है तो इसका फायदा करीब 5.3 लाख वरिष्ठ नागरिकों और 1.2 लाख दिव्यांग लोगों को मिलेगा.
नई योजना के तहत अब कितना मिलेगा ?
- 60 से 69 साल के बुजुर्गों को अब हर महीने 2500 रुपये पेंशन मिलेगी. अभी उन्हें 2000 रुपये मिलते हैं.
- 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अब 3000 रुपये मिलेंगे, जो पहले 2500 रुपये थे.
- SC, ST और अल्पसंख्यक समुदायों को पहले अतिरिक्त 500 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 1000 रुपये हो सकते हैं.
दिव्यांगों को क्या फायदा?
- जिनकी विकलांगता 40% से 60% के बीच है, उन्हें अब 2500 की जगह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी.
- 60% से ज्यादा दिव्यांगता वालों को पहले 5000 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 5500 रुपये हो सकते हैं.
कौन ले सकता है इस पेंशन का फायदा?
- आवेदक कम से कम 5 साल से दिल्ली के निवासी होने चाहिए.
- उनके पास दिल्ली वाला आधार कार्ड होना जरूरी है.
- परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- आवेदक को केंद्र या किसी अन्य राज्य सरकार से कोई और पेंशन या आर्थिक सहायता नहीं मिल रही होनी चाहिए.
बता दें कि दिल्ली में इन पेंशन योजनाओं को आखिरी बार नवंबर 2024 में संशोधित किया गया था. अब 2025 में दोबारा बदलाव की तैयारी है, जिससे जरूरतमंदों को और राहत मिल सके.
Tags
Delhi disability pension update
Delhi Pension Scheme
Delhi pension scheme 2025
Delhi social welfare schemes
Financial support for elderly Delhi
Monthly pension for disabled in Delhi
Old age pension Delhi government
Revised pension scheme Delhi 2025
Senior citizen pension increase Delhi
दिल्ली पेंशन योजना 2025
दिल्ली में पेंशन कितनी है
दिल्ली सरकार नई पेंशन स्कीम
दिव्यांग पेंशन नई योजना
बुजुर्ग पेंशन बढ़ोतरी
विकलांग पेंशन दिल्ली
वृद्धावस्था पेंशन दिल्ली
संबंधित खबरें
UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया
MAHA TET Result 2025 Out: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, mahatet.in पर देखें स्कोरकार्ड; 21 जनवरी खुली रहेगी आपत्ति विंडो
PM Narendra Modi Malda Visit: मालदा में पीएम मोदी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, 'परिवर्तन संकल्प' रैली से फूंकेंगे चुनावी बिगुल
Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव
\