खुशखबरी! बुजुर्गों और दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाएगी दिल्ली सरकार, जानें कितने रुपये का होगा इजाफा

दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन में ₹500 की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है. नई योजना लागू होने पर 60-69 साल के बुजुर्गों को ₹2500 और 70 साल से ऊपर को ₹3000 मिलेंगे. दिव्यांगजनों को भी अब ₹3000 से ₹5500 तक की पेंशन मिलने की उम्मीद है.

Delhi Pension Scheme: दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों की आर्थिक मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार अब इन दोनों वर्गों को मिलने वाली मासिक पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी (Pension Increase In Delhi) करने की तैयारी कर रही है.

इस प्रस्ताव को समाज कल्याण विभाग ने तैयार किया है और कैबिनेट को भेजा है. फिलहाल इसे वित्त विभाग के पास भेजा गया है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद ये प्रस्ताव दोबारा कैबिनेट में जाएगा और वहां से फाइनल अप्रूवल मिलेगा.

अगर ये योजना लागू हो जाती है तो इसका फायदा करीब 5.3 लाख वरिष्ठ नागरिकों और 1.2 लाख दिव्यांग लोगों को मिलेगा.

नई योजना के तहत अब कितना मिलेगा ?

दिव्यांगों को क्या फायदा?

कौन ले सकता है इस पेंशन का फायदा?

बता दें कि दिल्ली में इन पेंशन योजनाओं को आखिरी बार नवंबर 2024 में संशोधित किया गया था. अब 2025 में दोबारा बदलाव की तैयारी है, जिससे जरूरतमंदों को और राहत मिल सके.

Share Now

\