COVID-19: दिल्ली सरकार का ऐलान- कोरोना से ठीक हुए मरीजों को जरुरत पड़ने पर दिया जाएगा ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या में मामूली इजाफा देखा गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने हालात को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग दोगुना करने का ऐलान किया है.

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 (COVID-19) पीड़ितों की संख्या में मामूली इजाफा देखा गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने हालात को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग दोगुना करने का ऐलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सांस की तकलीफ और कम ऑक्सीजन के स्तर जैसे लक्षण कुछ कोविड-19 से ठीक हुए रोगियों में रहते हैं. कुछ ऐसे मरीजों की मृत्यु भी हुई है. हमारे स्वास्थ्य मंत्री को भी पूरी तरह से ठीक होने में समय लगा था. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लोगों के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट आई तो हम उन्हें घर पर ऑक्सीमीटर देंगे और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) उपलब्ध करवाएंगे. Coronavirus in Delhi: कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली में कोविड-19 की रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा, टेस्ट करने जा रहे हैं डबल

केजरीवाल ने कहा “पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है. मंगलवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 1,500 से ज्यादा मामले थे और ​आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में 1,693 केस हैं. बाकी सब पैरामीटर ठीक हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज़्यादा है. अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्य दर 1.4% पहुंच गई जो पूरे देश में सबसे बेहतर है.”

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट की संख्या को दोगुना किया जाएगा. एक हफ्ते में कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर 40,000 करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के सख्त पालन के लिए निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हर किसी को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा.

Share Now

\