भूख से नहीं बल्कि अज्ञात दवाई से हुई थी दिल्ली में तीन बच्चियों की मौत

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि मृत पाइ गई तीन बच्चियों के पिता की तलाश की जा रही है. मजिस्ट्रेट जांच से पता चला है कि पहले की रपट के अनुसार बच्चियों की मौत भूख की वजह से नहीं, बल्कि 'अज्ञात दवाई' देने से हुई होगी.

भूख से नहीं बल्कि अज्ञात दवाई से हुई थी दिल्ली में तीन बच्चियों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि मृत पाइ गई तीन बच्चियों के पिता की तलाश की जा रही है.  मजिस्ट्रेट जांच से पता चला है कि पहले की रपट के अनुसार बच्चियों की मौत भूख की वजह से नहीं, बल्कि 'अज्ञात दवाई' देने से हुई होगी. संदिग्ध मंगल सिंह शराब पीने का आदी था और पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके से उसका ई-रिक्शा चोरी हो जाने के बाद से वह बेकार था.

एसडीएम अरुण गुप्ता ने अपनी रपट में कहा, "23 जुलाई को हुई घटना के पहले वाली रात बच्चियों के पिता मंगल ने उनलोगों को गरम पानी के साथ कुछ अज्ञात दवाइयां दी और बच्चियों की सुबह मौत गई."

सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की तरफ से शुक्रवार को सरकार को सौंपी गई रपट के अनुसार, "तथ्य यह है कि मंगल सिंह घटना के बाद से वापस नहीं लौटा है..जो इस मामले में संदेह पैदा कर रहा है और इसमें आगे की जांच की जरूरत है."

मंडावली क्षेत्र में मंगलवार को एक कमरे में दो, चार और आठ वर्ष की तीन बहनें मृत पाई गई थीं. उन्हें लाल बहादुर शास्त्री(एलईएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तीनों बच्चियों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि भूख की वजह से तीनों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बच्चियों की और किसी वजह से मौत के कारणों से इंकार किया. डॉक्टरों ने कहा कि उनके पेट में अन्न होने के कोई लक्षण नहीं पाए गए.

मजिस्ट्रेट जांच में हालांकि पता चला है कि तीनों बच्चियां दस्त और उल्टी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से पेट में किसी प्रकार का संक्रमण हो सकता है.

गुप्ता ने अपनी रपट में कहा है, "उन्हें पर्याप्त ओआरएस घोल या उचित दवाइयां नहीं दी गईं, जिस वजह से उन्हें दस्त हो गया होगा."

जांच से यह भी पता चला है कि तीनों बच्चियों में सबसे बड़ी मानसी सोमवार को बीमार दिख रही थी और उसने उल्टी की थी. उसे उसके स्कूल में मध्याह्न् भोजन भी दिया गया था, लेकिन बीमारी की वजह से वह ज्यादा नहीं खा पाई. यह भी पाया गया कि मानसी के बैंक खाते में 1,805 रुपये जमा हैं.

गुप्ता की रपट के आधार पर, अस्पताल से एकत्रित किए गए विसरा और पोस्टमार्टम, जिसमें कहा गया है कि बच्चियों की मौत भूख की वजह से हुई है, का परिणाम आना अभी बाकी है.

पुलिस से कहा गया है कि वह बच्चियों की मानसिक रूप से अस्थिर मां को जांचकर्ताओं के समक्ष बयान देने हेतु तैयार करे.

Share Now

संबंधित खबरें

Assam Panchayat Election Result 2025: असम पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, कल तक चलने की संभावना

Technology Day 2025 पर भारत को याद आया Pokhran 2 न्यूक्लियर टेस्ट, देश आज मना रहा है टेक्नोलॉजी डे और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी', अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी, सेना को किया सलाम

BREAKING: कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप! ‘हजार साल पुरानी समस्या’ हल करने की पेशकश

\