दिल्ली: रेप के बाद बच्ची की हत्या, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली के निहाल विहार (Nihal Vihar)से आई है. जहां एक सात साल की बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई

दिल्ली: रेप के बाद बच्ची की हत्या, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली के निहाल विहार (Nihal Vihar) से आई है. जहां एक सात साल की बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए इस पर जवाब मांगा .

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के निहाल विहार में रहने वाली सात साल की बच्ची शनिवार को अचानक से गायब हो गई थी. परिवार वालों ने बच्ची के गायब होने के बाद पहले उन्होंने खुद से उसे ढूंढने की कोशिश की. लेकिन जब बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला तो परिवार वालों ने बच्ची के गायब होने की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया. लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने बच्ची के गायब होने को लेकर मामला दर्ज जरूर किया. लेकिन उसे खोजने को लेकर किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई और दूसरे दिन बच्ची का शव बरामद किया गया. यह भी पढ़े: दहली मुंबई: दरिंदे ने 5 साल की बच्ची को अगवा कर किया रेप, फिर कर दी हत्या

पुलिस के इस लापरवाही को लेकर परिवार वालों ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से संपर्क किया. जिसके बाद महिला योग ने पुलिस के लापरवाही को लेकर दिल्ली पुलिस के जॉइंट पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

 


संबंधित खबरें

Kolkata FF Fatafat Result 6 July 2025: इन नंबरों पर हुई पैसों की बारिश! कोलकाता FF का पहला नतीजा जारी

Ashadi Ekadashi 2025: आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

Maharashtra: महाराष्ट्र में सभी स्कूल 8 और 9 जुलाई को रहेंगे बंद, जानें आखिर क्या है इसकी वजह?

जेब में रखे चाकू और बालों की क्लिप से फौजी डॉक्टर ने कराई डिलीवरी, झांसी रेलवे स्टेशन पर गूंजी किलकारी

\